जबलपुर।शहर में सुबह से जारी बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और ठंडक भी हो गई है, रुक रुककर जारी बारिश के चलते शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों में पानी का भराव देखा गया, जिससे जन जीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया था.
शहर की कई कॉलोनियों में आलम है कि लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया और सामान पानी में तैरता नजर आ रहा है, पिछले एक सप्ताह से आसमान में काले बादल छाने के बाद भी सिस्टम ना बनने के चलते बारिश नहीं हो रही थी लेकिन बीते दो दिन से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने है और मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) के गुजरने के चलते सुबह से अच्छी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से थोड़ी थोड़ी देर में बारिश हो रही है, मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं तेज़ बारिश अब प्रशासन के लिए भी चुनौती साबित हो रही है.