मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में पिछले 24 घंटे में हुई जोरदार बारिश, घरों में घुसा पानी, नदी नाले भी उफान पर - जबलपुर न्यूज

संस्कारधानी में पिछले 24 घंटे में जोरदार बारिश हुई है, जिसकी वजह से शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया है, लोगों के घरों में सामान तैरता नजर आ रहा है, साथ ही कई नदी नाले भी उफान पर हैं.

heavy rainfall In jabalpur
जबलपुर में भारी बारिश

By

Published : Aug 10, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 8:11 AM IST

जबलपुर।शहर में सुबह से जारी बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और ठंडक भी हो गई है, रुक रुककर जारी बारिश के चलते शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों में पानी का भराव देखा गया, जिससे जन जीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया था.

शहर की कई कॉलोनियों में आलम है कि लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया और सामान पानी में तैरता नजर आ रहा है, पिछले एक सप्ताह से आसमान में काले बादल छाने के बाद भी सिस्टम ना बनने के चलते बारिश नहीं हो रही थी लेकिन बीते दो दिन से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने है और मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) के गुजरने के चलते सुबह से अच्छी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से थोड़ी थोड़ी देर में बारिश हो रही है, मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं तेज़ बारिश अब प्रशासन के लिए भी चुनौती साबित हो रही है.

जलमग्न

भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

वहीं दूसरी तरफ जबलपुर में बीते 24 घंटे की लगातार बारिश होने की वजह से कई नदी नाले उफान पर हैं, रनवे नदी में ज्यादा पानी आने की वजह से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, पानी का तेज बहाव होने के कारण जिला मुख्यालय का कई गांवों से संपर्क टूट गया है, जबलपुर से कुंडम जाने वाली रोड पर एक छोटी सी रनवे नाम की नदी बहती है साल भर इसमें बहुत कम पानी होता है लेकिन बीते 24 घंटे की बारिश ने इस नदी में उफान ला दिया. नदी में पानी इतना ज्यादा आया कि नदी पर पड़ने वाले दो छोटे पुल डूब गए और लोगों का संपर्क जबलपुर से टूट गया, स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन पुल की हाइट नहीं बढ़ाई जा रही है इसकी वजह से साल में जब भी तेज बारिश होती है कई गांव का संपर्क शहर से टूट जाता है.

बारिश से नाले उफान पर
Last Updated : Aug 10, 2020, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details