जबलपुर।जिले में कोरोना वायरस के संकटकाल में शराब ठेकेदार और प्रदेश सरकार के बीच रॉयल्टी को लेकर चल रहे विवाद की आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. शराब ठेकेदारों ने इस मामले में याचिका दायर की है, साथ ही प्रदेश सरकार से दुकानें बंद होने की वजह से रॉयल्टी में छूट दिलाए जाने की मांग की है. हालांकि वक्त की कमी की वजह से बहस पूरी नहीं हो सकी. मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है.
जबलपुर शराब ठेकेदारों की ओर से दायर की गई याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. हाईकोर्ट में ठेकेदारों की ओर से वकीलों ने तर्क देना शुरू किया, लेकिन समय के अभाव के चलते याचिकाकर्ताओं की बात पूरी नहीं हो सकी. जिसके चलते याचिका पर सुनवाई 3 जून को होगी.