मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: पानी की तलाश करते वक्त गड्ढे में गिरा हिरण, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर - एमपी समाचार

पानी की तलाश करते वक्त एक गड्ढे में जा गिरा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिरण का रेस्क्यू

By

Published : May 3, 2019, 11:45 PM IST

जबलपुर। गर्मी आते ही पानी के अभाव में जंगलों से जानवरों का शहर की तरफ आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में जानवर हादसे का भी शिकार हो रहे है. जबलपुर में रैन बसेरा रेस्टोरेंट के नजदीक बने गड्ढे में एक हिरण के गिर गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग ने घायल हिरण रेस्क्यू कर बाहर निकाल.

हिरण का रेस्क्यू
लोगों के मुताबिक श्वान के खदेड़े जाने के दौरान भागते हुए हिरण गड्ढे में जा गिरा. आसपास मौजूद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन के बाद घायल हिरण को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना सुबह की है. उसी वक्त अधिकारियों को फोन किया गया था लेकिन राहत और बचाव दल साढ़े नौ बजे घटना स्थल रक पहुंचा. फिलहाल घायल हिरन को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे प्राथमिक इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details