मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाटन के पूर्व SDOP भोपाल से गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति का मामला - Disproportionate assets

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पाटन के पूर्व SDOP एस.एन पाठक को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. पाठक पर पद में रहते हुए रेत कारोबारीयो से रिश्वत लेने का आरोप है.

Former SDOP of Patan arrested from Bhopal
पाटन के पूर्व SDOP भोपाल से गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2020, 6:20 PM IST

जबलपुर। जिले के पाटन अनुभाग के पूर्व SDOP एस.एन पाठक को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. पाठक पर पद में रहते हुए रेत कारोबारियों से रिश्वत लेने का आरोप है.

पाटन के पूर्व SDOP भोपाल से गिरफ्तार

एस.एन पाठक वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं. जिन्हें पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके चलते लोकायुक्त पुलिस ने एस.एन पाठक के जबलपुर, भोपाल सहित पैतृक निवास बनारस के आवास में भी छापा मारा था। जहां से लाखों रुपये के जेवर, कई प्लाट, वाहन और नकदी मिली है.

बता दें कि एसएन पाठक का कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे वे रेत कारोबारियों से उगाही करते नजर आए थे. जिसके बाद से ही पाठक को मुख्यालय भोपाल में अटैच कर दिया गया था और लोकायुक्त पुलिस जांच कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details