मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व जिला बार सचिव ने की नियमित सुनवाई की मांग, कोर्ट के गेट पर आमरण अनशन की चेतावनी - Jabalpur high court

कोरोना काल में अदालतों में नियमित सुनवाई नहीं हो रही है. जिसको लेकर पूर्व जिला बार सचिव ने अधिवक्ता संघ को पत्र लिखकर नियमित सुनवाई की मांग की है. साथ ही ऐसा ना करने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.

Former district-wise secretary demanded regular hearing
पूर्व जिलावार सचिव ने की नियमित सुनवाई की मांग

By

Published : Nov 5, 2020, 8:08 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में अदालतों में नियमित सुनवाई न होने को लेकर पूर्व जिला बार सचिव ने मोर्चा खोल दिया है. जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव मनीष मिश्रा ने संघ अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेजकर सूचित किया है कि यदि 17 नवंबर तक अदालतों में नियमित सुनवाई शुरू नहीं हुई तो वह 18 नवंबर से जिला न्यायालय के गेट नंबर-4 पर आमरण अनशन पर बैठे जाएंगे.

अधिवक्ता संघ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना काल के चलते विगत आठ माह से अदालतों में नियमित सुनवाई नहीं हो रहीं है, जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है और अधिवक्ता वर्ग को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि देश व प्रदेश में सभी सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की अदालतों में आज दिनांक तक नियमित सुनवाई प्रारंभ नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details