मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरेंद्र सिंह बब्बू के बिगड़े बोल, सीएसपी को धमकाते हुए कहे अपशब्द - जबलपुर

बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने सीएसपी अमित सुरेश तोलानी को अपशब्द कहे है.इतना ही नहीं बब्बू ने कहा कि तुम्हारे जैसे कई सीएसपी निकाल दिए.

पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू

By

Published : Jul 12, 2019, 11:44 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में अफसरों और बीजेपी नेताओं के बीच सबकुछ सही नहीं है. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने सीएसपी अमित सुरेश तोलानी को अपशब्द कहे है. इतना ही नहीं बब्बू ने कहा कि तुम्हारे जैसे कई सीएसपी निकाल दिए, ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी निपटा देंगे.

मामला बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट से जुड़ा है. बब्बू अपने समर्थकों के साथ गढ़ा थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. प्रदर्शन के दौरान बब्बू सीएसपी अमित तोलानी पर भड़क उठे. बब्बू ने उन्हें धमकी दी कि तुम्हारे जैसे कई सीएसपी निकाल दिए, ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी निपटा देंगे.

बीजेपी पूर्व मंत्री ने पुलिस को कहा अपशब्द


बब्बू का कहना है कि क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहा है और पुलिस के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

बुधवार की रात गढ़ा थाना क्षेत्र के शारदा चौक में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल और उनके बेटे अअरुण के साथ हुई मारपीट का है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट हुई है. संजय जायसवाल और उनके बेटे को चोट लगी है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की है, लेकिन बब्बू और उनके समर्थक संतुष्ट नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details