जबलपुर। मध्य प्रदेश में अफसरों और बीजेपी नेताओं के बीच सबकुछ सही नहीं है. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने सीएसपी अमित सुरेश तोलानी को अपशब्द कहे है. इतना ही नहीं बब्बू ने कहा कि तुम्हारे जैसे कई सीएसपी निकाल दिए, ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी निपटा देंगे.
मामला बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट से जुड़ा है. बब्बू अपने समर्थकों के साथ गढ़ा थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. प्रदर्शन के दौरान बब्बू सीएसपी अमित तोलानी पर भड़क उठे. बब्बू ने उन्हें धमकी दी कि तुम्हारे जैसे कई सीएसपी निकाल दिए, ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी निपटा देंगे.