मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में नहीं बनी बात, अब सुप्रीम कोर्ट से आस, महाधिवक्ता से जाने हर दांव पेंच के राज - BJP reached court

सियासी उठापटक के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस का हवाला देते 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित कर दी है. जिसके बाद बीजेपी सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गई है. ऐसे में प्रदेश की सियासत में क्या स्थिति हो सकती है, इस मामले में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ अधिवक्ता रविनंदन सिंह से बात की.

Former Advocate General Ravinandan Singh told legal screw
पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह ने बताए कानून दांव-पेंच

By

Published : Mar 16, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 5:31 PM IST

जबलपुर। सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे देने के बाद सरकार पर संकट आ गया है. जिसके चलते जहां बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है. वहीं सरकार कांग्रेसी विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगा रही है और उनके आने के बाद ही फ्लोर टेस्ट कराने की बात कर रही है. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित कर दी है. जिसके बाद पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ अधिवक्ता रविनंदन सिंह से बात की.

वरिष्ठ अधिवक्ता रविनंदन सिंह

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट के अलावा दूसरा कोई तरीका है ही नहीं. ऐसे में अब जबकि भाजपा सुप्रीम कोर्ट गई है तो वहां से भी तुरंत फ्लोर टेस्ट के ही निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संविधान की धारा आर्टिकल 175 '2' में गवर्नर को यह अधिकार है कि वे व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहे. सरकार ने उनकी बात ना मानकर आदेश की अवहेलना की है. ऐसे में राष्ट्रपति शासन लागू करते हुए सरकार को तुरंत बर्खास्त भी करना चाहिए.

रविनंदन सिंह की मानें तो अगर ऐसा होता है तो जनता के ऊपर चुनाव का भार फिर से पड़ेगा. अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले में क्या फैसला सुनाती है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details