मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से दवा दुकान में आग, 30 लाख का हुआ नुकसान - Jabalpur News

रानीताल चौक स्थित सुभाष मेडिसिन सेंटर में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में 30 लाख का नुकसान हुआ है.

Fire in drugstore due to short circuit
शॉर्ट सर्किट से दवा दुकान में आग

By

Published : Apr 17, 2021, 4:24 AM IST

जबलपुर। शहर के लॉर्डगंज थाना में रानीताल चौक स्थित सुभाष मेडिसिन सेंटर में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग की लपटों ने गोदाम और शॉप को भी चपेट में ले लिया. अग्निकांड की सूचना पर नगर निगम के दमकल वाहन पहुंचे. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं इस अग्निकांड में करीब तीस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.

शॉर्ट सर्किट से दवा दुकान में आग

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लगभग 25 लाख का हुआ नुकसान

  • मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दरअसल सुभाष मेडिशन सेंटर के मनीष रोहरा की दुकान में अचानक आग लग गई. शुक्रवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से दवा की दुकान में आग लग गई. लपटों ने ऊपर बने गोडाऊन को भी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पाकर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. नगर निगम के टैंकर और दमकल वाहन से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन आग नहीं बुझी. दो दमकल वाहन और बुलाए गए. जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया तो पाया कि आग की वजह से करीब 30 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details