जबलपुर। राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जबलपुर की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हेल्थ डायरेक्टर के पद पर काम कर रहीं लेडी डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भोपाल में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
जबलपुर की महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों के परिजनों के लिए गए सैंपल
कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला डॉक्टर 16 मार्च को अपने पैत्रिक निवास जबलपुर भी आई थीं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए लेडी डॉक्टर के जबलपुर निवासी परिजनों के भी सैंपल लिए हैं. साथ ही साथ लेडी डॉक्टर के 4 परिजनों को उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि अब स्वास्थ्य विभाग का अमला लेडी डॉक्टर के परिजनों की सेहत पर निगरानी रखेगा और अगर उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. इधर जबलपुर में सेवाएं देने इंदौर से आए कुछ डॉक्टर्स को भी हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इंदौर से लौटे डॉक्टर्स में अगर 14 दिन की अवधि में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं तो उनकी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जबलपुर में ली जाएंगी.
बाकी मरीजों की सेहत में हो रहा सुधार
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव के मुताबिक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार हुआ है. जबलपुर में कुल 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 3 मरीजों को ठीक होने पर रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. जबकि एक और मरीज को ठीक होने पर आज, अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.
कलेक्टर के मुताबिक बाकी 4 मरीजों की सेहत में भी सुधार हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में उन्हें भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.