जबलपुर। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में टिड्डी दल हमला कर चुका है, जबलपुर से सटे पन्ना और नरसिंहपुर जिले में भी टिड्डी के पहुंचने की सूचनाएं मिल रही हैं. इसलिए जबलपुर के किसान चिंतित हैं, जिसको लेकर किसानों ने सतर्कता दल बनाए हैं.
टिड्डी दल से बचाव की तैयारियां इस समय जिले में बड़ी संख्या में उड़द और मूंग की फसल खड़ी हुई है, इसके साथ ही बहुत सारी सब्जी की फसलें तैयार खड़ी हुई हैं. यदि टिड्डी ने यहां हमला किया तो किसानों को बहुत नुकसान हो जाएगा. इसलिए किसानों ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
गांव में टिड्डी से उन्मूलन के लिए दल बनाए गए हैं, जो इनके हमले की सूचना तुरंत देंगे. वहीं इनसे बचाव के लिए बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाए गए हैं, डीजे लगाए गए हैं, क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि शोर से टिड्डी भाग जाते हैं.
वहीं पानी और केमिकल के छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है. इसमें सांसद और विधायकों के टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि अभी तक जबलपुर में टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना नहीं मिली है, इसलिए फिलहाल इससे कोई नुकसान नहीं है. वहीं कलेक्टर भरत यादव ने नरसिंहपुर और पन्ना से सटी सीमा पर जाकर किसानों से मुलाकात की और उनकी तैयारी का जायजा लिया.