जबलपुर। देर रात मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जबलपुर के शक्ति भवन लोड डिस्पैच सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों के काम काज का जायजा लिया, साथ ही स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण भी किये.
देर रात औचक निरीक्षण करने शक्ति भवन पहुंचे ऊर्जा मंत्री - ऊर्जा मंत्री का दौरा
जबलपुर के शक्ति भवन में देर रात ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी ने ड्यूटी स्टाफ को हैरान कर दिया क्योंकि देर रात मंत्री औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने मंत्री को विभाग की बारीकियों से भी अवगत कराया है.
उन्होंने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुख्य अभियंता केके प्रभाकर और शिफ्ट ड्यूटी अभियंताओं से सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. मुख्य अभियंता ने उन्हें विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और इसमें लोड डिस्पैच सेंटर की भूमिका के संबंध में अवगत कराया.
ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के विद्युत सिस्टम को समझा, प्रद्युम्न तोमर ने वहां मौजूद अभियंताओं से उनके कार्य व कठिनाइयों की जानकारी भी ली, ऊर्जा मंत्री इसके पश्चात रानी अबंतीबाई जल विद्युत गृह बरगी के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए.