मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Cyber Crime: महिलाओं ने जब सोशल मीडिया पर देखी खुद की तस्वीर, मचा बवाल, रोती बिलखती पहुंचीं SP के पास - जबलपुर में सायबर अपराध

समाज का एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर अश्लीलता भी फैला रहा है. जबलपुर की कुछ महिलाएं भी इसी का शिकार हो गईं, जिसमें उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है. सोशल मीडिया के इस तरह के दुरुपयोग से कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद भी हो रही है.

Jabalpur Cyber Crime
साइबर आपराध

By

Published : Aug 1, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 3:43 PM IST

महिलाओें का आरोप

जबलपुर।सोशल मीडिया के दौर में जहां एक ओर निजता खतरे में है वहीं दूसरी ओर कुछ साइबर आपराधी लड़कियों, महिलाओं, लोगों की फोटो ए़डिट कर ब्लैकमेलिंग को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा जबलपुर के अधारताल से सामने आया है जहां एक ही इलाके की कई महिलाएं सिरफिरे साइबर अपराधी से परेशान हैं. आरोपी महिलाओं की रिश्तेदारों के साथ अश्लील फोटोशॉप्ड तस्वीरें वायरल कर रहा है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. एक ही मोहल्ले की कई महिलाओं के फोटो के साथ आरोपी ने ये हरकत की है. पीड़ित महिलाएं पुलिस के सामने रोती नजर आई. जबलपुर पुलिस ने महिलाओं को जल्दी ही पकड़े जाने का भरोसा दिया है.

मुंह छुपाने के लिए मजबूर महिलाएं:महिलाएं जबलपुर के एडिशनल एसपी के कमरे में रोती बिलखती हुई नजर आई. इन महिलाओं का कहना है कि वह इतनी परेशान हो गई हैं कि वे कोई गलत कदम भी उठा सकती हैं. दरअसल अधारताल इलाके में बीते कुछ दिनों से एक सिरफिरा महिलाओं की तस्वीर को फोटोशॉप करके उनके ही रिश्तेदारों के साथ लगाकर उन्हें वायरल कर रहा है. इसमें महिलाओं की तस्वीर उनके जेठ, ससुर और दूसरे पड़ोसी रिश्तेदारों के साथ लगाई जा रही हैं और इसमें कुछ तस्वीरें अश्लील भी हैं जिन्हें उस फोटोशॉप में जोड़ा जा रहा है.

कई महिलाएं पीड़ित: ऐसा किसी एक महिला के साथ नहीं बल्कि इस इलाके की कई महिलाओं के साथ हो रहा है. पहले इन लोगों ने इस समस्या की शिकायत जबलपुर के अधारताल थाने में की थी लेकिन इसके बाद भी जब यह घटनाएं घटना बंद नहीं हुई तब इन्हें बेबस होकर जबलपुर के पुलिस अधीक्षक के पास आना पड़ा महिलाएं बहुत परेशान हैं.महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार जिस सोशल मीडिया के आईडी से फोटो वायरल होती है उसे ब्लॉक भी किया लेकिन उनके दूसरे रिश्तेदारों ने फोन करके बताते हैं कि आपकी कोई फोटो किसी दूसरे अकाउंट पर वायरल हो रही है.

Also Read

आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई:जबलपुर पुलिस की एडिशनल एसपी ने इन महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इस मामले को सायबर सेल को सौंप दिया है और इस सिरफिरे शख्स की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर अपराध है इसमें आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी और बदमाश को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Aug 1, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details