मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरीज गया था अस्पताल की शिकायत करने, अब खुद के गले में पड़ा कानून का फंदा - जबलपुर कोरोना केस

जबलपुर स्थित सुधा नर्सिंग होम अस्पताल पर एक मरीज ने संगीन आरोप लगाते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. शिकायत में अस्पताल प्रबधंन पर युवक ने कई संगीन आरोप लगाए थे. इधर, पुलिस ने मरीज के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की तो पाया गया कि नरसिंहपुर निवासी मरीज ने अपने बिल को कम करने के लिए यह तमाम आरोप लगाए थे.

मरीज
मरीज

By

Published : Jun 10, 2021, 10:47 PM IST

जबलपुर। गोल बाजार स्थित सुधा नर्सिंग होम अस्पताल पर एक मरीज ने संगीन आरोप लगाते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. शिकायत में अस्पताल प्रबधंन पर युवक ने कई संगीन आरोप लगाए थे. इधर, पुलिस ने मरीज के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की तो पाया गया कि नरसिंहपुर निवासी मरीज ने अपने बिल को कम करने के लिए यह तमाम आरोप लगाए थे. अब सुधा नर्सिंग होम के मरीज पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.

जानकारी देते एएसपी.

मरीज दशरथ कुर्मी का हुआ था एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर निवासी दशरथ प्रसाद कुर्मी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसका इलाज करवाने वह पहली बार तीन मार्च और दोबारा तीन मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था. इस दौरान जब उसका इलाज हुआ और छुट्टी होने लगी तो उसका कहना था कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ था. इसके बावजूद भी मुझे अस्पताल में पदस्थ कुछ कर्मचारी पॉलीथिन में लपेटकर नगर निगम की गाड़ी में फेकने की तैयारी कर रहे हैं.

मरीज ने एसपी को दी शिकायत
घटना की शिकायत मरीज दशरथ प्रसाद लोधी ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की. जिसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच एएसपी को जांच सौंपी. एएसपी ने इस पूरे मामले की जांच कर एसपी को रिपोर्ट सौंपी. जिसमें पाया गया कि मरीज ने जो भी अस्पताल पर आरोप लगाए थे वह निराधार हैं. जांच में पाया गया कि मरीज अपना बिल माफ करवाने की फिराक में था, इसलिए उसने यह पूरा नाटक रचा.

कोरोना में अनाथ हुए 30 हजार से ज्यादा बच्चे: मदद की दरकार, मासूमों के नाम पर फंड उगाहने वालों से सावधान

मरीज के खिलाफ अस्पताल करेगा कानूनी कार्रवाई
एएसपी क्राइम ब्रांच के द्वारा की गई जांच के बाद अब अस्पताल प्रबधंन मरीज दशरथ प्रसाद कुर्मी पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहा है. अस्पताल संचालक मयंक चौबे का कहना है कि पुलिस जांच में ये साफ हो गया कि अस्पताल प्रबधंन पर जो आरोप लगे थे वह गलत हैं. लिहाजा अब हम अपने अस्पताल की छवि खराब करने को लेकर दशरथ प्रसाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details