मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसा मेडिकल कॉलेज: हड़ताल पर बैठी रहीं नर्सें, गेट के बाहर पांच घंटे तक तड़पते रहे झुलसे हुए पति-पत्नी

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सों के हड़ताल पर होने के चलते दो झुलसे हुए मरीजों को भर्ती नहीं किया गया. पति-पत्नी पांच घंटे तक अस्पताल के गेट के बाहर तड़पते रहे. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टरों ने मरीजों को भर्ती किया.

jabalpur medical college
मेडिकल कॉलेज जबलपुर

By

Published : Jul 6, 2021, 4:08 PM IST

जबलपुर। जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पति-पत्नी ने आपसी विवाद के चलते आग लगा ली. परिजन दोनों को झुलसी हुई हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचे. समुचित व्यवस्था न होने के कारण दोनों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. यहां मेडीकल अस्पताल की नर्सों के हड़ताल पर होने के कारण उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया. ऐसे में दोनों मेडीकल अस्पताल के सामने ही पांच घंटे तक तड़पते रहे. मेडिकल अस्पताल में तैनात गार्ड, नर्स, डॉक्टर और कर्मचारी तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे.

मामूली विवाद में लगाई आग
मिली जानकारी के मुताबिक, विसनपुरा निवास थाना क्षेत्र के रहने वाले गणेश रजक और पत्नी साधना रजक ने देर शाम आपसी झगड़े के चलते केरोसिन का तेल डालकर आग लगा ली, जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए. इलाज के लिए परिजन जबलपुर की मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन विगत पांच दिनों से चल रही नर्स एसोसिएशन की हड़ताल के चलते उन्हें डॉक्टरों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया. जब परिजन भर्ती करने के लिए मिन्नते करने लगे, तो मेडिकल अस्पताल में तैनात गार्ड ने उन्हें धक्के मार कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया.

धैर्य के साथ काम करें नर्सें, जल्द होगा मांगों का निराकरणः प्रभुराम चौधरी

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किया भर्ती
परिजनों का आरोप है कि पांच घंटे बीत जाने के बाद भी डॉक्टरों ने उनकी नहीं सुनी और डॉक्टर ने जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करा लिये. मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद घायल पति-पत्नि को मेडिकल में दाखिला किया गया. दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details