मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत SAF जवान पहुंचा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर, मचा हड़कंप

खामरिया की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शराब के नशे में एक जवान सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अंदर तक जा पहुंचा. गेट के अंदर युवक को देखकर सुरक्षागार्ड ने उससे पूछताछ की तो घटना की जानकारी लगी.

नशे में धुत SAF जवान पहुंचा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर, मचा हड़कंप
नशे में धुत SAF जवान पहुंचा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर, मचा हड़कंप

By

Published : Jul 17, 2021, 10:51 PM IST

जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति फैक्टरी के गेट के भीतर जा पहुंचा. युवक को जैसे ही गेट के पास तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कोर के जवानों ने देखा, तो उसे पकड़ कर पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि व्यक्ति छठवीं बटालियन का जवान है और शराब के नशे में यहां तक आ पहुंचा था.

आम लोगों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है OFK

केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खामरिया में सिर्फ वहां पर पदस्थ कर्मचारियों को ही जाने की अनुमति है. बिना आईडी कार्ड के कोई भी वयक्ति अंदर नहीं जा सकता है. लेकिन इसके बाद भी युवक गेट नंबर 4 में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अंदर दाखिल हो गया. डीएससी के जवानों ने जब युवक से पूछताछ की, तो पता चला कि वह शराब के नशे में धुत था.

सागर: टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलकर सड़क किनारे पहुंचा विमान, सिंधिया ने दिए जांच के आदेश

सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को दी सूचना

छठवीं बटालियन में पदस्थ बसंत कुमार शराब के नशे में धुत होकर फैक्टरी के गेट नंबर 4 से अंदर दाखिल हो गया था. यह सूचना सुरक्षाकर्मियों ने खमरिया थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वसंत को हिरासत में ले लिया है. हालांकि जवान का कहना है कि वह शराब के नशे में था इस कारण वह गलती से फैक्ट्री के अंदर चला गया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details