मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, ASI पर टॉर्चर का आरोप - सुसाइड नोट

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर बद्री प्रसाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि एक पुलिस वाला समेत दो लोग ब्रदी प्रसाद को प्रताड़ित कर रहे थे, जिस वजह से परेशान होकर जहर खा लिया.

प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 10, 2019, 12:01 AM IST

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर बद्री प्रसाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि एएसआई की प्रताड़ना से परेशान होकर बद्री प्रसाद ने खुदकुशी की है. आनन फानन में बद्री प्रजापति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. मृतक अधारताल थाना के अमखेरा का रहना वाला था. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें गोहलपुर थाना में तैनात एएसआई विनोद पटेल और दो लोगों के नामों का जिक्र है. हालांकि पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए सुसाइड नोट की जानकारी परिजनों को भी नहीं दी है.

प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले एक महीने से पुलिस अधिकारी पैसों के लिए उन्हें बहुत परेशान कर रहा था. परिजनों का आरोप है आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर मृतक को धमकी दी थी. उन्होने कहा कि आरोपियों के कहा था कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिये गये तो किसी भी झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा. इस वजह से परेशान होकर बद्री प्रसाद प्रजापति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details