जबलपुर.मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy Cm Rajendra Shukla) ने जबलपुर (Jabalpur) में शंकराचार्य, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी की. उन्होंने राम मंदिर को लेकर शंकराचार्य के विरोध पर कहा कि शंकराचार्य हमारे आराध्य हैं और उन पर वे टिप्पणी नहीं करना चाहते. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शंकराचार्य (Shankaracharya) बाद में अयोध्या (Ayodhya) जरूर जाएंगे. उन्होंने शंकराचार्य जी द्वारा मंदिर को लेकर किए जा रहे विरोध पर ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया.
राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ
राजेंद्र शुक्ल ने अपनी बातचीत के दौरान राहुल गांधी की यात्रा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई माहौल नहीं बदलेगा और ना कोई फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि आपकी आलोचना से हमारी उपलब्धियां छुप नहीं जाएंगी, इसलिए राहुल गांधी भले ही आलोचनाएं करते रहें लोग उनकी बातें सुनना बंद कर चुके हैं. राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि देश में इस समय राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण को लेकर माहौल बना हुआ है और ऐसी स्थिति में देश के इस विकास को लोग देख रहे हैं. तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सत्ता संभालेंगे. बता दें कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जबलपुर में कैंट विधायक अशोक रोहाणी के घर पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.