मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लेकर शंकराचार्य के विरोध पर मौन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, राहुल गांधी की यात्रा पर कही ये बात - Shankarayacharya ram mandir

Rajendra Shukla in Jabalpur : मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार को जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कैंट विधायक अशोक रोहाणी के घर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की.

Rajendra Shukla in Jabalpur
जबलपुर दौरे पर आए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 3:56 PM IST

राजेंद्र शुक्ला ने जबलपुर में

जबलपुर.मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy Cm Rajendra Shukla) ने जबलपुर (Jabalpur) में शंकराचार्य, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी की. उन्होंने राम मंदिर को लेकर शंकराचार्य के विरोध पर कहा कि शंकराचार्य हमारे आराध्य हैं और उन पर वे टिप्पणी नहीं करना चाहते. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शंकराचार्य (Shankaracharya) बाद में अयोध्या (Ayodhya) जरूर जाएंगे. उन्होंने शंकराचार्य जी द्वारा मंदिर को लेकर किए जा रहे विरोध पर ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया.

राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ

राजेंद्र शुक्ल ने अपनी बातचीत के दौरान राहुल गांधी की यात्रा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई माहौल नहीं बदलेगा और ना कोई फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि आपकी आलोचना से हमारी उपलब्धियां छुप नहीं जाएंगी, इसलिए राहुल गांधी भले ही आलोचनाएं करते रहें लोग उनकी बातें सुनना बंद कर चुके हैं. राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि देश में इस समय राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण को लेकर माहौल बना हुआ है और ऐसी स्थिति में देश के इस विकास को लोग देख रहे हैं. तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सत्ता संभालेंगे. बता दें कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जबलपुर में कैंट विधायक अशोक रोहाणी के घर पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.

दिग्विजय सिंह के बयान से कोई आश्चर्य नहीं

वहीं राजेंद्र शुक्ल ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह ने जो टिप्पणी की है उनसे ऐसी ही भाषा की उम्मीद थी. दिग्विजय सिंह के ऐसे ही बयानों की वजह से जनता ने उनसे किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह द्वारा इस तरह के बयान देना कोई नई बात नहीं है, इसलिअ उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ.


छोटी राजनीतिक पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसीं

राजेंद्र शुक्ल ने आगे कहा कि देश की छोटी-छोटी पार्टियों का व्यवहार प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की तरह हो गया. यदि वे सरकार में आती हैं तो उनका उद्देश्य केवल खुद का विकास करना होता है. इसलिए उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में की जनता ने उन्हें ठुकरा दिया है. अगले लोकसभा चुनावमें दक्षिण भारत में भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिलेगा. राजेंद्र शुक्ल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ही देश में सरकार बनाएगी.

Read more-

Last Updated : Jan 18, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details