जबलपुर।गौर चौकी अंतर्गत बारह गांव के पास से रानी अवंति बाई जल परियोजना के तहत निकली नहर में अचानक मंगलवार सुबह एक हिरण गिर गया. हिरण नहर से निकलने की लगातार कोशिश करता रहा, लेकिन नहीं निकल पाया. नहर के पास से गुजरने वाले राहगीरों और ग्रामीणों ने जब हिरण को नहर में देखा तो तुरंत इस बात की जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा.
ऊंची नहर होने के कारण नहीं निकल पाया हिरण
बता दें पानी की तलाश में अक्सर जंगल से हिरण, सांभर और कई जानवर पानी की तलाश में यहां आते रहते हैं और गिर जाते हैं. वहीं नहर में गिरने के बाद हिरण लगातार बाहर आने की कोशिश करता रहा, लेकिन नहर ऊंची होने के कारण हिरण बाहर नहीं निकल पाया. वहीं हिरण को नहर में गिरा हुआ देखकर मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया, जहां हिरण को बचाने की कोशिश ग्रामीणों ने अपने स्तर पर करनी चाही लेकिन बारिश के कारण नहर में लबालब पानी भर रहा था, जिसके कारण लोग नहर में जाने से घबरा रहे थे.
ये भी पढे़ं-देश के सबसे सुरक्षित हवाई अड्डों की सूची में शामिल हुआ भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट