जबलपुर।कटनी सहित 9 जिलों के जिला अस्पतालों में टेंडर जारी किए जाने के बावजूद भी सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई गई. जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधनर की युगलपीठ को बताया गया कि पांच जिलों में सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है, और दूसरे जिलों में कार्य जारी है. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 19 मई को रखते हुए स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं.
दमोह का घुटता दम! HC के आदेश के बाद जीत का जश्न मनाने वालों की खैर नहीं
ये लिखा था याचिका में
कटनी मुड़वारा निवासी एनयूएसआई जिलाध्यक्ष दिव्यांशू उर्फ अंशु मिश्रा की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि कटनी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लिए वर्ष 2017 में टेंडर निकाला गया था. वर्ष 2018 में सीटी स्कैन मशीन लगाने का ठेका मेसर्स सिद्धार्थ एमआरआई एंड सीटी स्कैन कंपनी को मिला. याचिका में आरोप लगाते हुए कहा गया था कि 20 माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई गई. मशीन लगाने के लिए स्थान का आबंटित कर दिया गया था. कोरोना काल में जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की काफी आवश्यकता पड़ रहीं है.