जबलपुर। जब से कोरोना संक्रमण फैला है, तभी से कोरोना मरीजों के आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला संस्कारधानी जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोरोना वार्ड से सामने आया है जहां हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से एक मरीज ने खुदकुशी करने की कोशिश की, हालांकि समय रहते स्टाफ ने उसे कूदने से रोक लिया और उसकी जान बच गई, इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो में देखें कैसे बचाई जान
जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोरोना वार्ड की तीसरी मंजिल से एक मरीज ने सुसाइट करने का प्रयास किया. लेकिन वार्ड में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने ऐन मौके पर आकर मरीज को आत्महत्या करने से बचा लिया, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कोविड वार्ड की खिड़की से एक 60 साल का बुजुर्ग मरीज कूदने की कोशिश करने लगा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इस वार्ड में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा है. जब लोगों ने मरीज को खिड़की के पास बैठा हुआ देखा तो लोग उसे समझाने की कोशिश करने लगे और नीचे एक चादर भी तान दी, लेकिन मरीज मानने को तैयार नहीं था तब अचानक वार्ड की उसी खिड़की से एक मेडिकल स्टाफ भी बाहर आया और उसने मरीज को पकड़कर अंदर खींच लिया, स्टाफ की सजगता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि आखिर मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की और उसे बचाने वाला शख्स कौन है. दरअसल, यह कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों का वार्ड है, इसलिए पूछताछ में भी समय लगेगा.