मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट की कार्यवाही का होगा लाइव प्रसारण, देश में पांचवा राज्य बना मध्य प्रदेश - हाई कोर्ट में सुनवाई का होगा लाइव प्रसारण

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाईयों का सीधा प्रसारण किए जाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल, यह प्रक्रिया आंशिक रूप से लाइव स्ट्रीमिंग के रूप में शुरू की गई है. कोर्ट में होने वाली सुनवाईयों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Court proceedings will be broadcast live
कोर्ट की कार्यवाही का होगा लाइव प्रसारण

By

Published : Jul 2, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 7:56 PM IST

जबलपुर।यदि आपका कोई मामला हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लगा हुआ है. आप हाई कोर्ट नहीं जा सकते हैं. क्योंकि अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक नई सेवा शुरू की है. जिसमें आप घर बैठे ही हाई कोर्ट की कार्यवाही सुन सकते हैं. गुरुवार से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है. इस सुविधा से कई लोगों को लाभ होगा. कोर्ट में होने वाली सुनवाईयों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

  • 2018 में सुप्रीम कोर्ट में लगी थी जनहित याचिका

दरअसल 2018 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी. जिसमें यह मांग रखी गई थी कि हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट को लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के आदेश दिए थे. मध्य प्रदेश के पहले दिल्ली, मुंबई, गुजरात और कोलकाता ने लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की है. मध्य प्रदेश इस श्रंखला में पांचवा राज्य बन गया है. फिलहाल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की 4 कोर्ट (1, 3, 20 और 25) की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई है.

MNREGA के तहत हुए विकास कार्यों की जांच करें लोकायुक्त- हाई कोर्ट

  • लोगों को मिल सकेगा लाभ

इस सुविधा के आने के बाद आम आदमी को कोर्ट के भीतर चलने वाली कार्यवाही को सुनने का मौका मिलेगा. सामान्य तौर पर आम आदमी कोर्ट की कार्यवाही के बाद अपने वकील से बात पूछता था कि उसके मामले में क्या हुआ है?, आपने क्या जिरह की?, कोर्ट ने क्या कहा? इस सुविधा से इन तमाम सवालों के जवाब आसानी से लोगों को मिल सकेंगे.

Last Updated : Jul 2, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details