मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगाने के बाद भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना संक्रमित - news in jabalpur

इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और लोग वैक्सीन लगाकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुए हैं.

Former health minister
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Mar 28, 2021, 2:58 PM IST

जबलपुर।प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित पाए गए हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें दूसरी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है, इसलिए वह जल्द ठीक हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभी उन्हें हल्का बुखार है और कमजोरी महसूस हो रही है. वहीं,अजय विश्नोई का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

MP में 2,84,265 कोरोना संक्रमित मरीज,3,937 पहुंचा मौत का आंकड़ा


वैक्सीन पर सवाल
कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब तक लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद खुद को सुरक्षित मान रहे थे लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के संक्रमित होने से लोग फिर से भयभीत हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details