मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP सांसद राकेश सिंह के पोस्टर पर कांग्रेस का निशाना - एमपी में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी

भाजपा सांसद राकेश सिंह के बैनर पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिए जाने पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी के साथ अब इंजेक्शन पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

Rakesh Singh on poster
पोस्टर पर राकेश सिंह

By

Published : Apr 15, 2021, 4:18 PM IST

जबलपुर। रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर एमपी में अब एक नई तरह की राजनीति दिखाई दे रही है. भाजपा सांसद राकेश सिंह के बैनर पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिए जाने पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी के साथ अब इंजेक्शन पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पहले भी इस इंजेक्शन को खरीदने के लिए सांसद निधि से पैसा दिया था. इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर राकेश सिंह के पोस्टर शहर में लगवाना शुरू कर दिए लेकिन इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के पर्चे पर राकेश सिंह

कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

सांसद निधि से पेमेंट

सांसद का दावा है कि उन्होंने अब तक 4600 इंजेक्शन बांटे हैं और अभी 1200 सौ और बांटने की तैयारी है. बीजेपी संसद की ओर से दावा किया गया है कि जिस किसी को भी इंजेक्शन की जरूरत है वह सीधे जिला प्रशासन से ले सकता है इनका पैसा सांसद की निधि से दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details