मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के लिए एकजुट हुए समर्थक नेता, बनाई जा रही है रणनीति - जबलपुर न्यूज

मंत्रियों के समर्थन के बाद अब जबलपुर में कांग्रेस नेता अरविंद पाठक जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं उनका कहना है कि प्रदेश कांग्रेस का हर युवा कार्यकर्ता चाहता है कि उन्हें प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिले.

Arvind Pathak
अरविंद पाठक

By

Published : Feb 19, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 11:57 AM IST

जबलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक अब रणनीति बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. जबलपुर में सिंधिया फैन क्लब के संचालक अरविंद पाठक का बयान भी अब सिंधिया के समर्थन में आया है. कांग्रेस नेता अरविंद पाठक का कहना है कि सिंधिया जी जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. और अगर उन्होंने जनता के वचन पत्र को लेकर सरकार को आगाह किया है तो कुछ गलत नहीं है.

सिंधिया के समर्थक एकजुट

अरविंद पाठक ने ये भी कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी भी किसी पद की लालसा नहीं रही है, इसलिए ये कहना भी गलत है कि किसी पद की उन्हें लालसा हो पर आज प्रदेश का हर युवा चाह रहा है कि उन्हें प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.

प्रदेश का हर युवा उनके साथ खड़ा हुआ है, बस उनके आदेश का इंतजार है और वो जो आदेश देंगे कांग्रेस का हर कार्यकर्ता वो मानने को तैयार है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के दो मंत्री सिंधिया के समर्थन में उतरने की बात कह चुके हैं.

Last Updated : Feb 19, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details