जबलपुर।मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर में संभागीय समीक्षा बैठक ली. पर्यटन निगम की होटल कलचुरी में हुई इस बैठक में जबलपुर संभाग के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस बैठक में कांग्रेस के विधायक भी शामिल हुए हैं. जबलपुर संभाग से जुड़े तमाम जिले छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर और पांढुर्णा जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे. बैठक बंद कमरे में हो हुई, इसलिए बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई है.
सभी मंत्रियों सहित कांग्रेस के विधायक भी रहे मौजूद:बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन एवं स्कूल मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री पवन सिंह, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और सभी विधायक शामिल हुए हैं. इसमें कांग्रेस के विधायक भी शिरकत किए. इसके अलावा जबलपुर संभाग से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ शामिल हुए हैं.