जबलपुर। पूरे प्रदेश के साथ कोरोना संक्रमण (Corona infection) के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए सीटी स्कैन (CT scan) करवाना अनिवार्य हो गया है. लिहाजा निजी अस्पताल मरीजों से ज्यादा रुपए वसूल रहे हैं. इसके लिए सरकार ने एक गाइडलाइन भी जारी कर दी है और इस गाइडलाइन (Guideline) के तहत सीटी स्कैन कराने का जो चार्ज है वह 3000 रुपये है, इसके बावजूद जबलपुर में निजी अस्पताल अपनी मनमानी और लूट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए निजी अस्पताल में अभी भी मरीजों से 5000 रुपये से ज्यादा वसूला जा रहा हैं.
'सिटी हॉस्पिटल' ले रहा है सीटी स्कैन के 5175 रुपये
जिले के सबसे बड़े अस्पताल, सिटी हॉस्पिटल (City Hospital Jabalpur) पर ज्यादा पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और जबलपुर कलेक्टर (Jabalpur Collector) के सख्त निर्देश के बावजूद, सिटी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन के लिए 5175 रुपये लिए जा रहे हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन को भी इस विषय की जानकारी है. बावजूद इसके अस्पताल में धड़ल्ले से मन माफिक रुपये लिए जा रहे हैं.
Oxygen supply in MP: तीन गुना हुई ऑक्सीजन आपूर्ति, हर महीने आएंगे एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन