मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Expert Madam से जानिए, CBSE का मार्किंग फॉर्मूला, ऐसे तैयार होगा आपके 12वीं का रिजल्ट - 10वीं कक्षा का रिजल्ट

सीबीएसई ने (CBSE Board Result 2021 Update) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए काफी मंथन किया है, इसके लिए बोर्ड ने एक फॉर्मूला जारी किया है. सीबीएसई के इस फॉर्मूले को जबलपुर की एक शिक्षिका ने आसान तरीके से समझाया है जिसकी मदद से छात्र-छात्राएं घर बैठे अपने रिजल्ट को निकाल सकते हैं.

Teacher Twinkle Mehta
शिक्षिका ट्विंकल मेहता

By

Published : Jun 19, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:14 PM IST

जबलपुर।कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मद्देनजर रद्द हुई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड तैयारी कर रहा है. सीबीएसई इन परीक्षाओं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर सकता है. सीबीएसई ने (Cbse Board Result 2021 Update) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए काफी मंथन किया है, इसके लिए बोर्ड ने एक फॉर्मूला जारी किया है. सीबीएसई के इस फॉर्मूले को जबलपुर की एक शिक्षिका ने आसान तरीके से समझाया है जिसकी मदद से छात्र-छात्राएं घर बैठे अपने रिजल्ट को निकाल सकते हैं.

शिक्षिका ट्विंकल मेहता
  • क्या है CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फॉर्मूला

सीबीएसई के फॉर्मूले के मुताबिक, 10वीं-11वीं कक्षाओं के अंकों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा, जबकि 12वीं के अंकों का वेटेज 40 प्रतिशत रहेगा. इसके अलावा 11 वीं कक्षा के टर्म इग्जाम, यूनिट टेस्ट और फाइनल परीक्षा में सभी विषयों के एवरेज अंक जोड़े जाएंगे. इन नंबरों का वेटेज 30 प्रतिशत रहेगा. 12वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंकों का आधार, प्रैक्टिकल इग्जाम और प्री बोर्ड परीक्षाओं के नंबर होंगे. इन तीनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़कर 100% अंक बनाए गए हैं और इससे 12वीं परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा.

  • जबलपुर की शिक्षिका ने आसान भाषा में समझाया फॉर्मूला

सीबीएसई के इस फॉर्मूले (Cbse Result 2021 Formula) को जबलपुर की शिक्षिका ट्विंकल मेहता ने आसान भाषा में समझाया है. ताकि छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का आंकलन कर सकें. हालांकि शिक्षिका ट्विंकल मेहता द्वारा रिजल्ट निकालने का जो तरीका बताया है उसमें प्रैक्टिकल इग्जाम के नंबर नहीं जुड़े हैं. यह नंबर स्कूल द्वारा पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट पर भेज दिए थे.

इंदौर के जिला अस्पताल में चूहों ने कुतरा शव: मॉर्चुरी में नहीं हैं सुरक्षा इंतजाम, पहले भी सामने आए कई मामले

  • कैसे बनेगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट?

10वीं के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने 10+30+40+20 का फॉर्मूला दिया है. नई इटरनल असेसमेंट मार्किंग स्कीम को तीन भागों में बांटा गया है. इसमें यूनिट टेस्ट, मिड टर्म इग्जाम और प्री बोर्ड परीक्षा शामिल है. नई मार्किंग स्कीम के 80 नंबर के पेपर में 10 अंक यूनिट टेस्ट, मिड टर्म 30 अंक, प्री बोर्ड के 40 अंक होंगे. यह 10वीं की परीक्षा के लिए छात्रों द्वारा चुने गए 5 विषयों के लिए हैं. इसके अलावा 20 प्रतिशत नंबर सीबीएसई की पुरानी मार्किंग स्कीम (Internal Assessment Class 10) के आधार पर दिए जाएंगे.

  • रिजल्ट से नाखुश छात्रों को फिर मिलेगा मौका

परीक्षाओं के परिणाम के बाद जो छात्र-छात्राएं दिए गए नंबरों से असंतुष्ठ होंगे. उन्हें री-एग्जाम के लिए आवेदन का मौका दिया जाएगा. ताकि वह फिर से परीक्षा दे सके.

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details