जबलपुर।कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मद्देनजर रद्द हुई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड तैयारी कर रहा है. सीबीएसई इन परीक्षाओं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर सकता है. सीबीएसई ने (Cbse Board Result 2021 Update) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए काफी मंथन किया है, इसके लिए बोर्ड ने एक फॉर्मूला जारी किया है. सीबीएसई के इस फॉर्मूले को जबलपुर की एक शिक्षिका ने आसान तरीके से समझाया है जिसकी मदद से छात्र-छात्राएं घर बैठे अपने रिजल्ट को निकाल सकते हैं.
- क्या है CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फॉर्मूला
सीबीएसई के फॉर्मूले के मुताबिक, 10वीं-11वीं कक्षाओं के अंकों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा, जबकि 12वीं के अंकों का वेटेज 40 प्रतिशत रहेगा. इसके अलावा 11 वीं कक्षा के टर्म इग्जाम, यूनिट टेस्ट और फाइनल परीक्षा में सभी विषयों के एवरेज अंक जोड़े जाएंगे. इन नंबरों का वेटेज 30 प्रतिशत रहेगा. 12वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंकों का आधार, प्रैक्टिकल इग्जाम और प्री बोर्ड परीक्षाओं के नंबर होंगे. इन तीनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़कर 100% अंक बनाए गए हैं और इससे 12वीं परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा.
- जबलपुर की शिक्षिका ने आसान भाषा में समझाया फॉर्मूला
सीबीएसई के इस फॉर्मूले (Cbse Result 2021 Formula) को जबलपुर की शिक्षिका ट्विंकल मेहता ने आसान भाषा में समझाया है. ताकि छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का आंकलन कर सकें. हालांकि शिक्षिका ट्विंकल मेहता द्वारा रिजल्ट निकालने का जो तरीका बताया है उसमें प्रैक्टिकल इग्जाम के नंबर नहीं जुड़े हैं. यह नंबर स्कूल द्वारा पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट पर भेज दिए थे.