जबलपुर।सीबीआई की टीम ने 16.24 करोड रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में जबलपुर, दिल्ली, राजस्थान, शिलांग और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापे की कार्रवाई की है. सीबीआई के अनुसार यह मामला निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. जिसमें 59 ठेके हुए थे. आरोप है कि बिना निर्माण किए ही ठेकेदारों को पूरा पैसा दे दिया गया. इसकी शिकायत पर सेना के इंजीनियरिंग विभाग के 8 अधिकारियों के साथ ही 9 ठेकेदारों की फर्मों पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है. ये फर्म सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कामों से जुड़ी हुई हैं. CBI Raid Jabalpur
देश में 17 स्थानों पर तलाशी :सीबीआई की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में स्थित लोक सेवकों और निजी फर्मों के 17 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 420, 465, 466, 468 और 471 के साथ-साथ 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(ए) पी.सी. के तहत। अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) के तहत एफआईआर दर्ज की है. छापे के दौरान सीबीआई दस्तावेज जब्त कर रही है. क्योंकि इन्हीं मेजरमेंट बुक्स में फर्जी तरीके से निर्माण कार्य की जानकारियां भरी गई हैं . इसके साथ ही ठेकेदारों के अकाउंट की जानकारी ली जा रही है, जिसमें उन्हें सेना के इंजीनियरिंग विभाग ने पेमेंट किया है. CBI Raid Jabalpur