मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक लक्ष्मण सिंह पर मंत्री लखन घनघोरिया ने कसा तंज, कहा- वो इतने बड़े नेता नहीं की कमलनाथ को सलाह दें - विधायक बिसाहू लाल

जबलपुर में मंत्री लखन घनघोरिया ने टिप्पणी करते हुए चाचौड़ा विधानसभा से विधायक लक्ष्मण सिंह पर जमकर हमला बोला है.

लक्ष्मण सिंह पर मंत्री लखन घनघोरिया ने कसा तंज

By

Published : Nov 15, 2019, 2:14 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 8:54 AM IST

जबलपुर। दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा विधानसभा से विधायक लक्ष्मण सिंह बीते दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया था और उन्हें मजबूर मुख्यमंत्री बताया था. उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने पलटवार किया है.

लक्ष्मण सिंह पर मंत्री लखन घनघोरिया ने कसा तंज

मंत्री लखन घनघोरिया ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि हरिशंकर परसाई ने अपने एक व्यंग में लिखा था कि जिनके कान के बाल सफेद हो गए हैं, वे सलाह दें और जिनके कान के बाल काले हैं या नहीं हैं, वे सलाह सुने और लक्ष्मण सिंह अभी इतने बड़े नेता नहीं हुए हैं कि वो कमलनाथ को सलाह दे सकें. लखन घनघोरिया का कहना है कि लक्ष्मण सिंह को अपने दायरे में रहना चाहिए और कमलनाथ को सलाह देना सूरज को दिया दिखाने जैसा है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.

वहीं विधायक बिसाहू लाल के पीडीएस राशन लेने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए लखन घनघोरिया का कहना है कि बिसाहू लाल ने राशन लिया है या नहीं लिया ये तो पता नहीं, लेकिन जबलपुर के एक बीजेपी विधायक राशन के नाम पर बड़ा घोटाला कर रहे हैं, ये सबको पता है. लखन घनघोरिया का इशारा किसकी ओर है ये स्पष्ट नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 15, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details