जबलपुर। स्मार्ट सिटी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रशेखर वार्ड के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. नगर निगम प्रशासन और कमिश्नर के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जबलपुर में दीनदयाल चौक पर पंडित दीनदयाल की एक मूर्ति है. पिछले महीने 11 फरवरी को जब पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि थी तब उनकी मूर्ति को साफ नहीं किया गया.
जबलपुरः स्मार्ट सिटी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - दीनदयाल चौक
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में हंगामा मचाया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के आसपास सफाई ना होने से नाराज थे भाजपा कार्यकर्ता.
डिंडौरी: पेट्रोल पंप में यूपी BJP की महिला नेता का हंगामा
- सेनेटरी इंस्पेक्टर को हटाने की मांग
मूर्ति बीच चौराहे पर लगी है. नगर निगम के अधिपत्य में है. मूर्ति के आसपास न सिर्फ गंदगी थी बल्कि शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थी. मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सैनिटरी इंस्पेक्टर को बुलाया. लेकिन सेनेटरी इंस्पेक्टर वहां नहीं पहुंचे और उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि यह उनका काम नहीं है. इस बात से गुस्सा हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को पद से हटाने की मांग की.