जबलपुर। कमलनाथ सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी ने सिविक सेंटर पार्क में प्रदेशव्यापी विरोध कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आने थे. लेकिन बीजेपी का यह कार्यक्रम फ्लॉप सबित हुआ. भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई भी लोगों को नहीं जुटा पाई और कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.
जबलपुर में फ्लॉप रहा बीजेपी का धरना प्रदर्शन, खाली पड़ी रही कुर्सियां
चुनावी मौसम में बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में न तो जनता आई और न ही बीजेपी के कार्यकर्ता इसके बावजूद मंच से नेता धुआंधार भाषण देते रहे.
चुनाव के मौसम में जब बिना बुलाए कार्यकर्ता राजनीतिक कार्यक्रमों में पहुंचते हैं. ऐसे में धरने जैसे कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का नहीं पहुंचने के कई मायने निकाले जा रहा हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के धरने में नहीं पहुंचे. इसके बाद भी मंच पर बैठे नेता धुआंधार भाषण देते रहे. वहीं बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार के आने के बाद प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. कई जन हितैषी नीतियां बंद हो गईं जिससे लोग परेशान हैं.