भोपाल। एमपी में बीजेपी एक के बाद एक सरप्राइज दे रही है. पहले कविता पाटीदार को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर सबको चौकाया, उस वक्त माना जा रहा था कि एक लोकल और दूसर बाहर से प्रत्याशी बनाकर पार्टी एमपी में बैलेंस बनाएगी. मगर सोमवार देर रात जारी लिस्ट में सुमित्रा वाल्मीकि को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया. ये फैसला चौकाने वाला भले ही है मगर जानकार लगातार कह रहे थे कि पार्टी एमपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर OBC के साथ ही SC-ST वर्ग को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सुमित्रा SC वर्ग से आती हैं और बीजेपी की महाकौशल में एक साफ सुथरी छवि की नेता मानी जाती है. कानून पर अच्छी पकड़ रखने वाली सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर नगर निगम की अध्यक्ष रही हैं औऱ 3 बार पार्षद. उनकी शिवराज से करीबी भी किसी से छुपी नहीं है.
राजनीतिक कैरियर: राज्यसभा सदस्य के लिए भारतीय जनता पार्टी से तीन बार की पार्षद और एक बार कि नगर निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर के रांझी चंद्रशेखर वार्ड से चुनी जाती रही है. हर बार वह भारी बहुमत से भी जीती हैं, इसके अलावा सुमित्रा वाल्मीकि को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था. ऐसे में अचानक से ही उनका नाम राज्यसभा सांसद के लिए निर्वाचित होना गहमागहमी का माहौल बनाने वाला है. सुमित्रा का नाम सामने आने के बाद ही उन्हें पार्टी के आलाकमान ने भोपाल बुलाया है.