जबलपुर।जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र के तिलवारा पुल पर एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया. जहां बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तिलवारा पुल को सुसाइड पॉइंट के नाम से जाना जाता है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि घाना निवासी आकाश बर्मन मदन महल में मजदूरी करता है, जो अपने घर से देर रात किराए के मकान मदन महल जा रहा था, तभी रास्ते में नागपुर हाइवे पर स्थित तिलवारा पुल पर ट्रक चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया, जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.