मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

तिलवारा थाना क्षेत्र के तिलवारा पुल पर एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया. जहां बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

truck-crushes-a-bike-rider-in-jabalpur
युवक को ट्रक ने कुचला

By

Published : Jul 13, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 9:22 AM IST

जबलपुर।जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र के तिलवारा पुल पर एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया. जहां बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तिलवारा पुल को सुसाइड पॉइंट के नाम से जाना जाता है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

युवक को ट्रक ने कुचला

बताया जा रहा है कि घाना निवासी आकाश बर्मन मदन महल में मजदूरी करता है, जो अपने घर से देर रात किराए के मकान मदन महल जा रहा था, तभी रास्ते में नागपुर हाइवे पर स्थित तिलवारा पुल पर ट्रक चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया, जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही आकाश ने एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके कारण वह मदन महल में एक किराए के मकान में रह रहा था. जहां मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. लेकिन अब उस परिवार का कोई भी सहारा नहीं है.

पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 13, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details