मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील

जबलपुर में कोरोना वायरस पर आस्था की भीड़ भारी पड़ रही है. जबलपुर के संयुक्त स्वास्थ्य संचालक ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन को लेकर चिंता जताई और H3M2 वायरस की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

jabalpur Kalash Yatra
जबलपुर कलश यात्रा

By

Published : Mar 25, 2023, 9:55 PM IST

कलश यात्रा में उमड़ा महिलाओं का सैलाब

जबलपुर।शहर के पनागर में शनिवार 25 मार्च यानी की आज से श्रीमद भागवत कथा शुरू हो रही है. कथा का वाचन बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को जब यहां विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई तो. 30,000 से ज्यादा कलशधारी महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और कोरोना वायरस की गाइडलाइन का बिल्कुल पालन नहीं किया गया.

गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत:जबलपुर के संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि जबलपुर में बीते दिनों कोरोना से संक्रमित 2 मरीज मिले हैं. इनका इलाज चल रहा है. वहीं, H3M2 वायरस की वजह से जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है.

वायरस पर भारी पड़ रही आस्था की भीड़

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

श्रद्धालुओं की बढ़ेगी संख्या:डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि, "जिस तरीके से मौसम बदला है उससे वायरस फैलने की संभावना बनी हुई है, क्योंकि बीते साल इसी मौसम में वायरस ने पैर पसारा था. इसलिए लोगों को भीड़-भाड़ से बचना चाहिए. चिंता की बात यह है कि इस आयोजन में जबलपुर के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि, कथा में प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोग शामिल होंगे. हालांकि, प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details