जबलपुर। अपनी कई मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे के शहर के ऑटो चालक अब उग्र हो गए हैं. लिहाजा बुधवार को रांझी में ऑटो चालकों ने एक मेट्रो बस में तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद मेट्रो चालकों ने सड़क के बीच बस खड़ी कर जाम लगा दिया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस का जाम लगाने को लेकर मेट्रो चालकों से विवाद हो गया, नतीजन पुलिस ने मेट्रो चालकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और चालकों के हुए विवाद में एक चालक को चोट भी आई है.
हड़ताल पर बैठे ऑटो चालको ने मेट्रो बस में की तोड़फोड़ शहर भर के ऑटो चालक बीते तीन दिनों से आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस पर जबरन चालान और धरपकड़ की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते यातायात भी पूरी तरह से बाधित हो गया था. अब शहर में आम लोगों के सफर करने का एक मात्र साधन मेट्रो बसे बचती हैं, ये भी ऑटो चालकों को नगांवर गुजर रहा है. मेट्रो बस रांझी पहुंची तभी ऑटो चालकों ने बस पर तोड़फोड़ कर दी.
रांझी पुलिस ने जहां मेट्रो बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, तो वही सड़क पर मेट्रो बस खड़ी कर जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने चार बस चालकों को गिरफ्तार किया है.