जबलपुर। प्रदेश में शासकीय स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी कुछ कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि शहरी क्षेत्रों में शासकीय स्वास्थ्य व्यवस्था तो ठीक-ठाक है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर दूरस्थ इलाकों में, शासकीय स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से काम नहीं करती है. लेकिन यह पूरा सच नहीं है आज भी प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार से दूर 24 घंटे मरीजों की सेवा में जुटे हैं. महिला स्वास्थ्यकर्मी, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखरख, उनकी डिलीवरी कराने और फिर नवजात शिशु की देखभाल करने में अपना पूरा वक्त दे रही हैं. समर्पित भाव से काम करने वाली एक ऐसी ही स्वास्थ्यकर्मी की खास रिपोर्ट. देखिए ETV भारत पर...आइए देखते हैं कि महिला स्वास्थ्यकर्मी की समर्पण की प्रभावित कर देने वाली यह रिपोर्ट.
एक नर्स के जिम्मे स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी
जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर ग्राम भिड़की के स्वास्थ्य केन्द्र आरोग्य की जिम्मेदारी संभालने वाली स्टाफ नर्स भारती हिरकने है. स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जिम्मेदारी स्टाफ नर्स भारती और उनकी एक सहयोगी के जिम्मे है, यहां पर एक भी डॉक्टर पदस्थ नहीं है. इस वजह से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं पर है. ग्रामीण अंचलों से इसे स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध 50 से ज्यादा गांव में रहने वाली पच्चीस हजार से ज्यादा आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी नर्स भारती के ऊपर है.
संभाल रही है अकेले मोर्चा
स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच, उनकी डिलीवरी कराने और नवजात शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल और उनके टीकाकरण का काम भी, नर्स भारती अकेले ही करती है. इसके साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परेशानियां लेकर आने वाले ग्रामीणों को उपचार के लिए दवा देने का काम भी बखूबी कर रही हैं. कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोरोना टेस्ट के लिए संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेने का काम भी स्टाफ नर्स भारती के जिम्मे हैं.
कब पूरा होगा Vaccination? कोविड प्रभारी मंत्री ने झोंकी ताकत, लेकिन नहीं आ रहे सकारात्मक परिणाम
चेहरे पर थकान नहीं सुकूल
पीपीई किट पहनकर लगभग पूरे दिन वे मरीजों के बीच में काम करती रहते हैं. शाम ढलने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में बने रेस्ट रूम में रहने वाली स्टाफ नर्स भारती इमरजेंसी के तहत आने वाली गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने के लिए फौरन तैयार रहती हैं. इस तरह पूरे चौबीस घंटे ड्यूटी देने वाली भारती के चेहरे पर थकान नहीं बल्कि सेवा भाव का सुकून नजर आता है. स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशुओं की गूंजती किलकारी के बीच वह अपनी 7 साल की बिटिया और 14 साल के बेटे को याद करना नहीं भूलती हैं.