मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बरगी डैम के गेट खुलने के बाद लगी पर्यटकों की भीड़, देखें वीडियो

जबलपुर में सात साल बाद बरगी डैम के गेट खुले जिसके खुबसूरत दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

सात साल बाद खोले गए डैम के पूरे गेट

By

Published : Sep 19, 2019, 4:49 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में हो रही भारी हारिश के चलते बरगी डैम के गेट खोले गए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ बरगी डैम पहुंचे. वहीं ग्वालियर से देखने आए परिवार ने बताया कि डैम के गेट से प्रचंड वेग से निकलती जलधारा और उससे धुआंधार की तरह बनने वाले अद्भुत दृश्य को लोग एकटक देखते रह गए और जल स्तर बढऩे पर जैसे ही गेट खुलने की सूचना मिली वो बरगी की ओर चल पड़े.

बरगी डैम के गेट खुलने के बाद लगी पर्यटकों की भीड़


वहीं ग्वालियर से डैम देखने आई मनीषा ने बताया कि 2013 में बरगी डैम को देखने आए थे और डैम का वो दृश्य उन्हें आज भी याद है. वहीं डैम के गेट खुलने की सूचना जैसे ही मिली तो वे खुद को यहां आने से रोक नहीं सकीं.


डैम से प्रचंड वेग से निकलती जलधारा से लहरें चार- पांच फीट ऊंची उठ रही थीं और शाम चार बजते ही बरगी डैम के पास मेले जैसा दृश्य हो गया. जिस दौरान लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली और साथ ही बरगी डैम पहुंचने वाले लोगों ने वापसी के दौरान सड़कों पर रुककर फोटोग्राफी भी की.


बता दें कि बरगी डैम के बाद लोगों को भेड़ाघाट कि संगमरमरी वादियों के बीच उफनती नर्मदा के विहंगम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और साथ ही कटंगी स्थित निधान वाटरफॉल में भी लोगों को बड़ी संख्या में देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details