मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ साल बाद BJP महानगर की टीम घोषित, इन दिग्गजों को मिली जगह - जबलपुर समाचार

आखिरकार बीजेपी ने महानगर की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की सहमति से नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने टीम को तैयार किया है. टीम में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कई अन्य दिग्गज नेताओं के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

bjp metropolis team
BJP महानगर की टीम

By

Published : Jul 22, 2021, 2:08 AM IST

जबलपुर।करीब डेढ़ साल बाद आखिरकार बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने महानगर की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इस कार्यकारिणी में सिंधिया समर्थको के अलावा पूर्व मंत्रियों के परिजनों को भी तबज्जो दिया गया है. साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं को भी संगठन ने अहम जिम्मेदारी दी है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की सहमति से नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने अपनी टीम तैयार की है.


जिला उपाध्यक्ष बने राजेश मिश्रा
टीम में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा जय सचदेवा, रिंकू बिज, रोहित जैन, कैलाश साहू, श्रीमती अंजू भार्गव, श्रीमती तृष्णा चटर्जी, अभय सिंह ठाकुर, हर्षित सिंघई को नगर उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है, हालांकि भाजपा की महानगर कार्यकारिणी में अल्पसंख्याक कार्यकर्ताओं को जगह नहीं दी गई.


इन दिग्गजों को मिली ये जिम्मदेरी
इसके अलावा पंकज दुबे, रजनीश यादव और रत्नेश सोनकर को महामंत्री बनाया गया है. वहीं, कमलेश राजन, संतोषी ठाकुर कुमरे, रंजीत पटेल, शरद श्रीवास्तव 'बाबा', डिम्पी विश्वकर्मा, रेणु कोरी, प्रणीत वर्मा, कुंडल राव, राघवेंद्र यादव 'लालू', को मंत्री मंत्री बनाया गया है. साथ ही प्रशांत केसरवानी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को सह कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया है. इसके साथ ही राजेश मिश्रा 'पप्पू' सह कार्यालय मंत्री बनाया गया है, जबकि राजेश ठाकुर और आजाद साहू को सह कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गाय है.


उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरु, जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

श्रीकान्त साहू मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
वहीं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी श्रीकान्त साहू को और सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी रवि शर्मा को और सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सजंय नाहतकर को सौंपी गई है. वहीं सह सोशल मीडिया प्रभारी का पद शिरीष सिंघई को दिया गया है. साथ ही बता दें कि इस बार नगर प्रवक्ता की जिम्मेगारी रविन्द्र पचौरी को सौंपी गई है, जबकि प्रचार मंत्री, सुनील वर्मा 'सोनू' और सह प्रचार मंत्री चित्रकान्त शर्मा को बनाया गया है. वहीं कार्यालय प्रभारी शरद ताम्रकार को और सह कार्यालय प्रभारी हितेश रोहराजिला को बनाया गया है. इस बार कार्यकारिणी में 54 कार्यसमिति सदस्य, 51 विशेष आमंत्रित सदस्य और 26 स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाये गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details