मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में छेड़छाड़, विरोध करने पर दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला

शादी समारोह में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

accused-attacked-brothers-with-knife
दो भाइयों पर चाकूओं से हमला

By

Published : Dec 7, 2020, 2:06 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी में आए दिन हो रही वारदातों से लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. शादी समारोह में शामिल होने गई लड़की के साथ कुछ युवक छेड़छाड़ कर रहे थे. जब युवती के दो भाइयों ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला कर लिया. चाकू के हमले से दोनों भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए. ये वारदात रविवार की रात गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा चौक स्थित गुप्ता होटल के पास की बताई जा रही है. पीड़ितों के परिजन ने बताया कि, वो शादी समारोह में थे. इसी बीच आरोपियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

गढ़ाथाना क्षेत्र बना चाकूबाजी का गढ़
धीरे-धीरे अब गढ़ा थाना क्षेत्र अपराधों का गढ़ बनता चला जा रहा है. पिछले 3 महीनों की बात की जाए, तो उक्त थाना क्षेत्र में 50 से ज्यादा चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है.

SI ने खड़े किए सवाल
चाकूबाजी को लेकर एसआई विजेंद्र तिवारी ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए. इसके बारे में विचार मंथन करना चाहिए. साथ ही बेहतर कार्य योजना की भी आवश्यकता है, जिससे प्लानिंग के साथ-साथ अपराध रोकने में समर्थ हो सकें. उन्होंने ये भी कहा कि, अज्ञात लोगों के खिलाफ चाकूबाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details