मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर काटा 74 किलो का केक, मंत्री भी रहे मौजूद

सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने 74 किलो का केक काटा. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे.

74 किलो का केक

By

Published : Nov 18, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 7:23 PM IST

जबलपुर।आज मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का 73वां जन्मदिन है और इसी उपलक्ष्य में जबलपुर के कांग्रेस नेताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में 74 किलो का केक बनवाया गया. दोनों मंत्रियों ने कार्यक्रम देखने पहुंचे दो स्कूली बच्चों को मंच पर बुलाकर केक कटवाया.

कांग्रेस नेताओं ने कटवाया 74 किलो का केक

मौके पर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि 'कमलनाथ सरकार को लगभग एक साल पूरा हो गया है. हमें खाली खजाना मिला था. लेकिन इसके बाद भी हमने मध्य प्रदेश के लोगों को खाली हाथ नहीं रहने दिया और मध्य प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है'.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर छपे विज्ञापन में गलत तथ्यों को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश हो सकती है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details