जबलपुर। जैसे ही कोई बड़ा त्यौहार आता है, शहर में मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है. बाजारों में मावा की मांग भी बढ़ जाती है. अचानक से बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मावा बाजार में नहीं होता, इसी का फायदा उठाकर नकली मावा बनाने वाले लोग नकली मावा बनाकर बाजार में बेच देते हैं.
धनवंतरी नगर पुलिस ने पकड़ा मावा
जबलपुर की धनवंतरी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवनी से एक बाइक में लगभग 60 किलो मावा लेकर एक आदमी आ रहा है, पुलिस ने नाकाबंदी करके उसे पकड़ लिया. जिसके पास से पुलिस ने 60 किलो नकली जब्त किया है. पुलिस ने मौके पर खाद्य विभाग की टीम को भी बुला लिया, जिसने मावे के 6 सैंपल लिए हैं. इन्हें जांच के लिए भेजा गया है. खाद्य विभाग का कहना है कि शुरुआती जांच परख से यह स्पष्ट है कि यह मावा नकली है.