जबलपुर। जबलपुर क्लब हाउस पर आबकारी विभाग की रेड चर्चा में है. कारण ये है कि इस कार्रवाई में विभाग के 50 लोगों की भारी भरकम टीम शामिल थी. लेकिन मिली सिर्फ सात बोतल शराब. आखिर ऐसा कैसे हुआ. आइए जानते हैं.
50 लोगों की टीम ने मारा जबलपुर क्लब पर छापा
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि जबलपुर क्लब में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. बिना इजाजत के शराब पार्टी हो रही है. इसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं. आबकारी विभाग की 50 लोगों की टीम ने जबलपुर क्लब पर छापा मार दिया.
अंदर क्या खेल हुआ, क्या सेटिंग हुई !
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारी सूचना की पुष्टि करने के लिए पहले क्लब पहुंचे . इसके कुछ देर बाद आबकारी विभाग का बाकी टीम क्लब के अंदर पहुंची. फिर जाने अंदर क्या खेल हुआ, क्या सेटिंग हुई . दो घंटे तक क्लब के सदस्यों और आबकारी विभाग की टीम में बात होती रही. क्लब के मेन गेट से दनदनाती हुई 5-6 कारें बाहर निकलीं और तेज रफ्तार से गायब हो गईं. जाहिर सी बात है कि इन महंगी कारों से रसूखदारों को बाहर निकालकर 'सेफ पैसेज' दिया गया होगा.
50 की टीम, 2 घंटे कार्रवाई, सिर्फ 7 बोतलें मिली