जबलपुर। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील में लापरवाही अक्सर सामने आती है. लेकिन क्या आपने कॉलेजों में इस तरह की घटना सुनी है. ताजा मामला किसी स्कूल से नहीं जुड़ा बल्कि महात्मा गांधी हौम्योपैथिक कॉलेज का है, जहां सोलर ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान खाना खाने से 150 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है.
राष्ट्रीय स्तर के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से छात्र आए हुए हैं. ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को जो खाना दिया गया था, उसे खाने के बाद उन्हें अचानक उल्टी और दस्त शुरु हो गए. कुछ छात्र बेहोश भी हो गए. छात्रों की तबीयत बिगड़ने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि रात में खाने के बाद ही सभी को उल्टी, दस्त और बेहोशी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.