जबलपुर।जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जहां फिर से 13 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक साथ अचानक 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से जिले में एक साथ इतने मरीज नहीं मिले थे. जिसके बाद से जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 296 हो गई है. वहीं अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
जबलपुर में फिर मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 60
जबलपुर जिले में अचानक 13 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं जिले में अब तक 225 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके है.
21 दिनों के बाद मिले नए कोरोना मरीज
पिछले 21 दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिलने से तीन कंटेंनमेंट जोन हटा दिए गए है. जिनमें सर्वोदय नगर, नगीना मस्जिद और बहोराबाग शामिल हैं. तीनों कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करने का आदेश कलेक्टर भरत यादव ने जारी कर दिया है. कोरोना के नए मामले मिलने पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को तीन नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए हैं. नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में बड़ी ओमती, आजाद नगर, गोकलपुर और न्यू शास्त्री नगर शामिल है.
कंटेनमेंट जोन में शामिल क्षेत्र
बड़ी ओमती कंटेनमेंट जोन में उत्तर सिविल लाइन तकी रजा कम्पाउंड के आस-पास के क्षेत्र को, आजाद नगर गोकलपुर कंटेनमेंट जोन में आजादनगर के आसपास के क्षेत्र को और न्यू शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड कंटेनमेंट जोन में सेंट आगस्टीन स्कूल के पास के क्षेत्र को शामिल किया गया है.
लोगों में डर
अब लोगों में इस बात का डर है कि लॉकडाउन होने पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन अब लॉकडाउन पूरी तरह से हट गया है. ऐसी स्थिति में नए मरीजों का सामने आना लोगों के दिल और दिमाग में असुरक्षा का भाव पैदा कर रहा है.