मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान शादी की सालगिरह मनाने पर जोनल अधिकारी निलंबित - जोनल अधिकारी का वीडियो वायरल

इंदौर में ड्यूटी के दौरान जोनल अधिकारी को शादी की सालगिरह मनाना महंगा पड़ गया, पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद निगम आयुक्त ने जोनल अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

Zonal officers doing party
पार्टी करते जोनल अधिकारी

By

Published : May 22, 2020, 5:00 PM IST

Updated : May 22, 2020, 5:19 PM IST

इंदौर।लॉकडाउन में जहां सबकुछ बंद पड़ा है, सड़कें सूनी पड़ी हैं, बाजारों में सन्नाटा पसरा है, एकसाथ कई लोगों के जमा होने पर सख्त मनाही है, किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है, ऐसे में मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इंदौर नगर निगम के अधिकारी अपने फर्ज के प्रति कितने सजग हैं. इसकी बानगी नगर निगम जोन क्रमांक सात के कार्यालय में देखने को मिली. जहां दफ्तर में ही जोनल अधिकारी चेतन पाटिल अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे.

सालगिरह मनाने पर सस्पेंड

लॉकडाउन के बावजूद देश में करीब 1.2 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि मध्यप्रदेश 6000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं. इंदौर प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर है, फिर भी इंदौर निगम के जोनल अधिकारी चेतन पाटिल कार्यालय के पास स्थित कस्तूरी सभा गृह में अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे और पार्टी कर रहे थे. इस दौरान पाटिल के परिवार ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, न तो ड्यूटी के दौरान पाटिल ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जरूरी समझा. पार्टी में शामिल स्टॉफ की कुछ लड़कियां डांस करती भी नजर आईं.

पार्टी का वीडियो जैसे ही निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के पास पहुंचा. उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही और कर्तव्य हीनता मानते हुए चेतन पाटिल को निलंबित कर दिया. हालांकि अब अधिकारी की गलती पर पर्दा डालते हुए कर्मचारी संघ इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है. पाटिल लंबे समय से जोन क्रमांक 7 के अधिकारी थे. उन्हें पहले निगमायुक्त ने विनियमित मस्टरकर्मी होते हुए भी जोनल अधिकारी बना रखा था, चेतन पाटिल के निलंबन के बाद लंबे समय से अवकाश पर चल रहे सहायक यंत्री शांति लाल यादव को जोन क्रमांक 7 का नया अधिकारी बनाया गया है.

Last Updated : May 22, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details