इंदौर।डीआईजी ऑफिस पर कई थानों के पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचते हैं. वहीं अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पीड़ित अपनी शिकायत लेकर डीआईजी ऑफिस पहुंचा लेकिन शिकायत पर सुनवाई नहीं होने की बात से नाराज होकर उसने डीआईजी के केबिन के बाहर ही अपने आप पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की लेकिन ऑफिस पर तैनात कर्मचारियों ने उसे ऐसा करते हुए देखा और तत्काल उसे अपनी गिरफ्त में लेकर आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी.
DIG ऑफिस में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, सूदखोर से परेशान था युवक - DIG Harinarayan Chari Mishra
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पीड़ित अपनी शिकायत लेकर डीआईजी ऑफिस पहुंचा लेकिन शिकायत पर सुनवाई नहीं होने की बात से नाराज होकर उसने डीआईजी के केबिन के बाहर ही अपने आप पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की.
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पीड़ित अपनी शिकायत लेकर इंदौर डीआईजी के पास पहुंचा था. पीड़ित ने बताया कि उसके क्षेत्र में ही रहने वाले ओम प्रकाश सलूजा से शुरुआत में चालीस हजार रुपये उधार लिए थे. उसके बाद उसकी राशि बढ़कर 1 लाख 60 हजार हो गई. वहीं लगातार इस पूरे मामले में ब्याज बढ़ते-बढ़ते यह राशि तकरीबन दस लाख तक पहुंच चुकी है.
पीड़ित संजय पांडे का यह भी कहना है कि उसने अभी तक ओमप्रकाश सलूजा को 10 लाख से अधिक की राशि दे चुका है. लेकिन उसके बाद भी वह लगातार राशि मांगने के लिए दबाव बनाता है और मारपीट भी करता है. उसने अन्नपूर्णा थाने पर भी कई बार पूरे मामले की शिकायत की लेकिन किसी तरह की कार्रवाई ना होता देख आज वह डीआईजी ऑफिस पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत करने की कोशिश कर रहा था लेकिन यहां भी उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होते देख उसने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इंदौर डीआईजी ने ऐसी हरकत करने वालों को नसीहत दी है उसका असर कितना होता है. क्योंकि इसके पहले भी कई लोग इंदौर डीआईजी कार्यालय के बाहर आकर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं.