इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हर साल होने वाले युवा उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सरकार के निर्देशों पर प्रदेश भर में युवा उत्सव महाविद्यालयों में मनाया जाएगा. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी महाविद्यालयों में भी युवा उत्सव मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. यह युवा उत्सव 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक मनाया जाएगा.
प्रदेश के महाविद्यालयों में मनाया जाएगा युवा उत्सव, डीएवीवी में तैयारियां पूरी - Yuva Utsav
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर 26 से 28 सितंबर में होने वाले युवा उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. युवा उत्सव में सामूहिक गान, नृत्य, पोस्टर मेकिंग, रंगोली जैसी विधाओं के साथ-साथ करीब 26 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के तहत कक्षा वार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इन आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी अगले लेवल पर जार कर प्रदर्शन करेंगे. युवा उत्सव के तहत सामूहिक गान, नृत्य, पोस्टर मेकिंग, रंगोली जैसी विधाओं के साथ- साथ करीब 26 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में युवा उत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के डीन डॉ लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में होने वाले युवा उत्सव में कई कॉलेज के छात्र होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. वही प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को जिला एवं राज्यस्तर पर प्रदर्शन का मौका मिलेगा.