इंदौर।लसूडिया थाने पर फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी पत्नी से आरोपी राहुल संघवी निवासी विनय नगर इंदौर ने गरबा सिखाने के नाम पर मित्रता की और फिर उसने गृह शांति के लिए पूजा पाठ के नाम पर कुछ समय के लिए घर में रखे सोने- चांदी के जेवर मांगे. सिक्योरिटी के तौर पर 40 लाख रुपए का चेक फरियादी की पत्नी को दे दिया. कुछ समय बाद यह घटनाक्रम फरियादी को पता चला तो उसने राहुल संघवी की तलाश की तो वह घर से फरार मिला. इसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया ने आरोपी राहुल संघवी के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
पुलिस ने दबोच लिया :प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी राहुल संघवी फरार हो गया. पुलिस ने जांच में पाया कि राहुल संघवी आदतन धोखाधड़ी करता है. इसके द्वारा रतलाम तथा उज्जैन में भी इसी तरह से लोगों से ठगी की वारदात की गई हैं. इसके बाद लगातार पुलिस टीमें उसको तलाश रही थीं. इसी दौरान उसके मोबाइल टावर लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिली. इसी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए का सोना बरामद किया है,