इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल की चौथी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी. जिस समय युवक ने छलांग लगाई, उस समय एक महिला कर्मचारी नीचे काम कर रही थी. वो महिला भी इस हादसे की चपेट में आ गई. साथ ही उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना में जहां युवक की मौत हो गई, वहीं महिला कर्मचारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
अरविंदो हॉस्पिटल प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से कूद गया है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि जिस युवक ने छलांग लगाई है, वह किसी मरीज का अटेंडर हो सकता है. युवक जब नीचे गिरा तो महिला कर्मचारी फर्श साफ कर रही थी, जिस पर युवक ऊपर से आ गिरा, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है.