इंदौर।शहर में लगातार हत्या और आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों में प्रेमी पर लगाए हत्या के आरोप - इंदौर न्यूज
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी थी, लोकिन वह लेकिन छह माह में ही शादी टूटने के बाद वह अजय नाम के युवक के साथ रह रही थी. अजय उसके गहने अपने दोस्त के पास रखा दिया था, जिसको लेकर दोनो के बीच में विवाद होता रहता था.
परिजनों का आरोप है कि अजय और उसके दोस्त ने मृतका को खाने में डालकर कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. मृतका के भाई ने बताया कि शनिवार शाम को वह अजय के दोस्त के घर खाना खाने गए थे. उसके बाद जैसे ही वह घर पर आई उसकी तबीयत खराब हो गई अजय ने उसको हास्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.